मध्यप्रदेश। कटनी जिले में अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद का राष्ट्रीय अधिवेशन 24 अप्रेल को होने जा रहा हैं जिसके लिए रीठी तहसील के ब्राह्मण बाहुल्य गांवों में किया गया जनसंपर्क। बता दें कि अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद एक गैर राजनीतिक संगठन है जो ब्राह्मणों के हितों के लिए कार्य कर रही है। इस अधिवेशन में देश भर से 22 राज्यों के ब्राह्मण पहुचने वाले हैं जो अपने हितों की चर्चा करेंगे। इसके लिए रीठी तहसील के ब्राह्मणों के आवाहन के लिए घर-घर जाकर संपर्क किया जा रहा है एवं बैनर पोस्टर चिपकाए जा रहे है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सम्मेलन के सूत्रधार एवं अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद अध्यक्ष राकेश मिश्रा ने बताया कि सम्मेलन प्रातः 10:00 बजे से शुरू होगा जो कि दो चरणों में आयोजित है। सम्मेलन का मुख्य उद्देश समाज को संगठित रखना है। इसके अलावा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कि हम किस तरह मदद कर सकते हैं इस पर भी सम्मेलन में विचार होगा। उन्होंने आगे बताया कि सम्मेलन में लगभग 10 से 12 हजार विप्र बंधुओं के पहुंचने की संभावना है।
(कटनी ब्यूरो विनोद दुबे)