मध्यप्रदेश। कटनी जिले में सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का संतुष्टि पूर्ण तरीके से निराकरण करते उत्कृष्ट कार्य करने वाले एल 1 अधिकारियों को प्रोत्साहित करने के लिए कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया है।
मार्च माह की जारी ग्रेडिंग में जिले के एल-1 स्तर से 30 से अधिक शिकायतों में गृह विभाग अंतर्गत थाना प्रभारियों को छोड़कर संतुष्टि पूर्ण निराकरण करने वाले ऊर्जा विभाग के कनिष्ट अभियंता दिलदार डाबर, राजस्व विभाग के तहसीलदार रीठी विजय द्विवेदी, नगरीय विकास एवं आवास विभाग के कार्यालय अधीक्षक संजय चैदहा, ऊर्जा विभाग के कनिष्ट अभियंता श्रीकांत सिद्धे व जितेन्द्र मिश्रा को सम्मानित किया गया।
इस दौरान अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो, जिला प्रबंधक लोक सेवा विभाग दिनेश विश्वकर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। जिले में अच्छा कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों की सराहना भी की जाती है और कार्य को सही तरीके से नहीं करने पर अधिकारी-कर्मचारियों को नोटिस देकर जवाब भी मांगा जाता है। इसी के तहत अच्छा कार्य करने पर अधिकारी-कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।
(कटनी ब्यूरो विनोद दुबे)