मध्यप्रदेश। छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र में अपराध करने की नियत से घूम रहे कल्लू पिता हल्के पटेल उम्र 30 वर्ष कुटिया निवासी को 315 बोर का अबैध कट्टा जिंदा कारतूस सहित झमटुली देवगांव रोड़ पर बमीठा पुलिस ने अपराध करने से पहले गिरफ्तार किया।
बमीठा थाना प्रभारी पंकज शर्मा, एस आई एम एल मरावी, प्रधान आरक्षक राम कृपाल शर्मा, आरक्षक नीलध्वज, सैनिक सुरेश रजक की अहम भूमिका रही।
(रिपोर्टर- अशोक नामदेव बमीठा खजुराहो)