मध्यप्रदेश। पन्ना जिले की सिमरिया थाना पुलिस के द्वारा बीती रात गोवंश का अवैध परिवहन करते हुए एक ट्रक जब्त किया गया। जिसमें भरे 33 गोवंश को तस्करों से मुक्त करवाकर सुरक्षित गोशाला में छुड़वाया गया। दो लोगों के विरुद्ध सिमरिया थाना पुलिस में मामला पंजीबद्ध किया गया है।
पन्ना जिले की सिमरिया थाना पुलिस ने मंगलवार की रात्रि को सिमरिया थाना पुलिस ने जांच के दौरान एक ट्रक को जब्त किया गया। पुलिस के द्वारा ग्राम बोदा हार से ट्रक को गोवंश भरते हुए पकड़ा गया। ट्रक की तलाशी ली गई। इसमें ठूंस-ठूंस कर 33 नग गोवंश भरा पाया गया।
जिसके बाद पुलिस ने ट्रक HR55N4450 को जब्त कर लिया। मवेशियों को मुक्त करवाकर पवई गोशाला में छुड़वा दिया। अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध थाने में मामला पंजीबद्ध कर लिया गया।
कार्रवाई में थाना प्रभारी सिमरिया निरीक्षक सुशील कुमार अहिरवार, उपनिरीक्षक राम मोहन सिंह, उपनिरीक्षक विनोद भलावी, आरक्षक बलवंत सिंह, श्याम, अतुल मेहरा एवं स्थानीय व्यक्तियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
(कैलाश सेन रिपोर्टर रैपुरा)