छतरपुर जसं। कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देशन में जिला अस्पताल छतरपुर में शुरु हुई टेलीमेडिसिन सेवा। ऐसे छात्र जिनका हायर सेकेंडरी एवं हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम संतोषजनक नही रहा है या कम नंबर आये है तथा जो बच्चे असफल हुए है वे बच्चे काउंसलिंग के किये मनोचिकित्सक डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं। विद्यार्थी बिल्कुल भी न घबराएं न किसी प्रकार से चिंतित हो। उनके मार्गदर्शन के लिए जिला अस्पताल में टेलीमेडिसिन सेवा परामर्श कंट्रोल रूम स्थापित हुआ है। जिसका नंबर 1075 है। जो टोलफ्री नंबर है। छात्र एवं छात्राएं इस नंबर पर कॉल कर मनोचिकित्सक डॉ हिमांशी द्वारा दोपहर 02 बजे से शाम 4 बजे तक मार्गदर्शन प्राप्त कर सकेंगे एवं बच्चों की साइकोलॉजिकल काउंसलिंग की जाएगी।
आज के सफल और विभिन्न विधाओं में सफल व्यक्ति भी एग्जाम सहित कई क्षेत्र में असफल हुए है। इसका अर्थ यह नही है कि डिप्रेशन का शिकार हुए, आत्म ग्लानि से भर जाये। असफलता ही सफलता की ऊंचाई दिलाती है। असफलता को भूल कर नये ऊर्जा विश्वास से आगे बड़े और अपने साथी स्टूडेंट और स्कूल के टीचर से भी अपनी समस्या के संबंध में बात कर सकते है। असफल होने पर अपना लक्ष्य तय करे और सफलता की ऊंचाई को पाने के लिए जी जान से फिर से जुट जाये।