छतरपुर जसं। परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास बिजावर द्वारा आंनगबाड़ी केन्द्र दमोतीपुरा एवं शहरी क्षेत्र में संचालित आंगनवाड़ी केन्द्र बिजावर के वार्ड क्रमांक-15 के लिये अनंतिम सूची शुक्रवार को जारी करते हुये 6 से 13 मई तक साक्ष्य के आधार पर दावा एवं आपत्ति आमंत्रित की गई है।
जारी अनंतिम सूची के तहत आंगनवाड़ी केन्द्र बिजावर के वार्ड-15 में आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर कु. उर्मिला कोरी पिता गिरधारी लाल कोरी और ग्राम पंचायत हटवाहा के आंनगवाड़ी केन्द्र दमोतीपुरा में कु. सरिता अहिरवार पिता भागीरथ अहिरवार कर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिये अनंतिम चयन किया गया है।