छतरपुर जसं। कलेक्टर छतरपुर संदीप जी आर ने निर्देशन में नगर पालिका नौगांव के पार्क को आकर्षित बनाया गया है, किये गये प्रयास आज सार्थक हुये है, जिसके चलते नौगांव का यह पार्क लोगों के लिये खुशनुमा स्थल बन गया है। पक्षियों के पानी और दाने के लिये इस पार्क में जगह-जगह सकोरे लगाये गये है। आवागमन के लिये बनाये गये पाथवे और पेड़ों पर कलरफुल पेटिंग की गई है। जिससे पार्क का दृश्य मनोहारी बना है।