मध्यप्रदेश। छतरपुर जिला मुख्यालय पर प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है, जिसमें जिले भर के लोग अपनी समस्याएं लेकर आते हैं। आज मंगलवार को भी जनसुनवाई का आयोजन हुआ लेकिन जन सुनवाई के दौरान न्याय की गुहार लगाने आई लड़की द्वारा अपने हाथ की नस को काट लिया गया।
आनन-फानन में एसडीएम छतरपुर विनय द्विवेदी द्वारा लड़की को टक्कर जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां पर उपचार के बाद लड़की के स्वास्थ्य में सुधार है। पीड़ित लड़की द्वारा प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं उनका कहना है कि उसके मां और भाई द्वारा पिता का फंड से लेकर जा रात पर अपना कपड़ा ठोक रखा है और वह अपनी छोटी बहन के साथ किराए के मकान में रहने को मजबूर है कई बार अधिकारियों को शिकायती आवेदन देने के बाद भी कोई कार्यवाही ना होने पर मजबूरन उसने जिला मुख्यालय आकर जन सुनवाई के दौरान आला अधिकारियों के सामने आत्मघाती कदम उठाया।