मध्यप्रदेश। पन्ना जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र के जरगवा में दो पक्षों में आपसी विवाद में लाठियां चल गई। सोमवार सुबह लगभग 9 बजे रैपुरा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे दोनो पक्षों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया गया।
पुन्नू लोधी पिता रतिराम लोधी 40 वर्ष के सर में गंभीर चोट आने से उसे जिला अस्पताल कटनी के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं गोकुल लोधी पिता कतैया लोधी 48 वर्ष निवासी जरगावां को मामूली चोट होने की वजह से रैपुरा स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार दिया गया। घायल पन्नू लोधी ने बताया कि वह अपने खेत में फूसा उड़ा रहा था तभी अचानक आए तीन लोगो ने उसे पीछे से लाठी डंडों से बार कर दिया। उनमें से एक व्यक्ति कुल्हाड़ी लिए हुए था जिसमे उसके सर में वार किया। डायल 100 की मदद से घायल को रैपुरा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
डायल हंड्रेड के आरक्षक ध्रुव सिंह लोधी, और पायलट आवेद खान ने सुबह दो घायलों उपचार के लिए डायल 100 द्वारा लाया गया है। पन्नू लोधी को लाठियां के कई निशान पीठ में हैं और एक घाव सर में भी आया है किसी धारदार हथियार से घायल की स्थित गंभीर है जिसे कटनी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
डॉक्टर एम एल चौधरी- चिकित्सक, रैपुरा।
(रैपुरा से रिपोर्टर कैलाश सेन)