छतरपुर जसं। आज़ादी के अमृत महोत्सव काल मे कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देशन में आयुष विभाग द्वारा बुधवार को स्वास्थ्य मेला में पीएचसी बकस्वाहा में स्वास्थ्य मेला में आयुष विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बक्स्वाहा के 202, दौनी में 113 मरीजों का आयुष पद्धति से इलाज किया गया। शिविर में डॉ अनंत राम एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे तथा चुरवारी के ग्राम कैमाहा में योग शिविर जा आयोजन किया गया।