उत्तरप्रदेश। कौशांबी जिले के मौलानी गांव स्थित एक ईंट भट्ठे में मजदूर की लाश संदिग्ध हालत में मिली है। भट्ठा संचालक चोरी छिपे अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रहा था। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
करारी कस्बे में रहने वाले नीरज केसरवानी मुलानी गांव में ईंट भट्ठा चलाते हैं। सोमवार की दोपहर भट्ठे में काम कर रहे मजदूर विनोद कुमार पुत्र हीरा लाल की लाश रहस्यमय हालत में ईंट की क्यारियों में मिली। बताया जा रहा है कि मजदूर विनोद कुमार कच्चे ईंट की क्यारियों को ढक कर आग लगाने की तैयारी कर रहा था। विनोद की लाश मिलने के बाद मजदूरों ने भट्ठा मालिक को सूचना दी। मालिक विनोद की लाश का अंतिम संस्कार बिना पुलिस को सूचना दिए कराने की कोशिश में था।