लखनऊ। उत्तरप्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बुधवार सुबह आई रिपोर्ट में 170 नए मरीज मिले हैं। इस बीच 110 मरीज कोरोना से रिकवर भी हुए हैं। प्रदेश में एक्टिव केस फिलहाल 856 हैं। यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 30 करोड़ 87 लाख के पार पहुंच गया है। 24 घंटे में 1 लाख 13 हजार सैंपल की जांच हुई है।
यूपी में मंगलवार को एक दिन में 1 लाख 13 हजार सैंपल की जांच हुई। इस दौरान कोरोना के 170 नए मामले सामने आएं। 24 घंटे में 110 लोग रिकवर भी हुए। प्रदेश में फिलहाल 856 एक्टिव मामले है। वही कोविड के सम्बंध में स्वास्थ्य सलाहकार समिति की बैठक बुधवार शाम को होने है। बैठक में चौथी लहर को लेकर फैसले लिए जाएंगें। ओमिक्रान वेरिएंट में संक्रमण तेजी से फैला पर भर्ती व मौत का आंकड़ा तीसरी लहर में बेहद कम देखने को मिला।
ऐसे में संक्रमण की चौथी लहर से घबराने की कोई बात नहीं है लेकिन कोविड गाइडलाइन का पालन, टेस्ट, टीकाकरण से चौथी लहर से बचा जा सकता है। संभव है कि केस की संख्या में बढ़ोतरी हो लेकिन अस्पताल में भर्ती होने अथवा मरीज के अति गंभीर होने की स्थिति नहीं होगी।