मध्यप्रदेश। कटनी जिले में रबी विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर अब तक 5 हजार 748 किसानों से 3 लाख 76 हजार 357 क्विंटल गेहूँ का उपार्जन किया जा चुका है। इसी प्रकार समर्थन मूल्य पर 238 किसानों से 9 हजार 477 क्विंटल चना भी खरीदा जा चुका है। समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन हेतु कटनी जिले के अब तक 23 हजार 531 कृषकों ने स्लॉट बुकिंग करवाया है।
उल्लेखनीय है कि समर्थन मूल्य पर गेहूँ 2015 रूपये प्रति क्विंटल की दर पर और चना 5 हजार 230 रूपये प्रति क्विंटल की दर से उपार्जित किया जा रहा है।
(कटनी ब्यूरो विनोद दुबे)