मध्यप्रदेश। कटनी जिले के बाकल क्षेत्र के ग्रामीण बिजली, पानी, मकान जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान है। ग्रामीणों ने कलेक्टर प्रियंक मिश्रा को अपनी समस्या सुनाई। लोगों ने पेयजल, पीएम आवास, गरीबी रेखा में नाम जोड़ने, बिजली, स्वास्थ्य, सिंचाई सुविधा सहित अन्य समस्याएं कलेक्टर को बताई। कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए कहा है।
राम मिलन साहू, पिंकी, आशाराम, कढ़ोरी बर्मन, अंगद, मूलचंद्र सहित अन्य ग्रामीणों ने ने पीएम आवास का लाभ दिलाने के लिए कलेक्टर को आवेदन दिया। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवेदनों की जांच करते हुए पात्रता अनुसार लाभ दिलाने के निर्देश दिए।
उमरिया निवासी आधा दर्जन लोगों ने वार्ड नंबर 8 का ट्रांसफार्मर खराब होने की समस्या बताई। जिसके बाद संबंधित अधिकारियों ने कलेक्टर को जानकारी दी कि, अधिकांश लोगों के बिल जमा नहीं होने के कारण ट्रांसफार्मर की सप्लाई नहीं हो पा रही है। जिस पर उन्होंने क्षेत्र में शिविर लगाकर विद्युत बिलों का निराकरण कराते हुए बिल जमा कराने के लिए कहा।
बिजली से जुड़ी अन्य समस्याओं का भी हल निकालने के निर्देश मौके पर ही कलेक्टर ने दिए। वार्ड क्रमांक 5, 7 और 8 के निवासियों ने कलेक्टर को पेयजल की समस्या बताई। जिस पर कलेक्टर ने अधिकारियों से मौके का निरीक्षण करते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बाकल के अलावा आस-पास के क्षेत्रों में भी पेयजल संकट की समस्याओं के निराकरण की बात कही गई।
(कटनी ब्यूरो विनोद दुबे)