मध्यप्रदेश। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को खरगोन के दंगा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचा है। दल के सदस्यों ने यहां लोगों से चर्चा की। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्णा ठाकुर ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल में पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, मुकेश नायक, विजयलक्ष्मी साधौ, बाला बच्चन, पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी, आलिम शेख शामिल हैं। इस दौरान भीकनगांव विधायक एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष झुमा सोलंकी और विधायक रवि जोशी मौजूद रहेंगे। बता दें कि, 10 अप्रैल को खरगोन में रामनवमी जुलूस पर हुए पथराव हुआ था। दंगाइयों ने कई घरों में आग लगा दी थी।