छतरपुर जसं। छतरपुर जिले के बेरोजगार युवा जो स्वंय का उद्योग धन्धा लगाना चाहते हेै अथवा स्वारोजगार के बारे मे जानकारी लेना चाहते हेै। ऐसे युवाआंे की मदद के लिये सूक्ष्म लधु एवं मध्यम उद्यम विभाग मध्य प्रदेष शासन के अधीन सेडमैप जिला प्रषिक्षण केन्द्र छतरपुर ने पहल की है और युवाआंे को मार्गदर्षन देने उद्यमिता एवं कौषल विकास प्रषिक्षण हेतु 20 मई तक आवेदन मागे है।
सेडमैप जिला समन्वयक एम.के. श्रीवास ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले मे स्थानीय संषाधनों के अनुसार स्थापित हो सकने वाले विभिन्न उद्योग धन्धो की जानकारी एवं मार्गदर्षन देने हेतु सेडमैप द्वारा बेराजगार युवाआंे, नव उद्यमियों तथा विभिन्न तकनीकी अध्यनरत छात्रों को दो सप्ताह का विषेष उद्यमिता विकास प्रषिक्षण तथा विभिन्न ट्रेडों पर आधारित उद्यमिता सह कौषल विकास प्रषिक्षण प्रदान करने जा रहा है। ये कार्यक्रम ऑनलाइन एव ऑफलाइन दोनों माध्ययम से किया जाता है।
जिसमे जिले की आवष्कतानुरूप, उद्योग व्यवसाय जैसे खाद्य प्रसंषकरण आधारित उद्योग व्यवसाय, खनिज आधारित उद्योग व्यवसाय, वनोपज आधारित उद्योग व्यवसाय, कृषि व पषुपालन आधारित स्वारोजगार, विभिन्न परम्परागत कला काष्ठ कला, माटीकला, वस्त्रकला, हस्तकला, पर आधारित धन्धे, इसके साथ-साथ आयरन ,पीतल, एल्युमिनियम प्लास्टिक आधारित विभिन्न उद्योग, पर्यटन आधारित स्वरोजगार, शौर्य ऊर्जा, इवाहन, विभिन्न सेवा क्ष्ेात्र के उद्योग व्यवसायों की जानकारी एवं मार्गदर्षन प्रदान किया जयेगा।
विषय की जानकरी के साथ-साथ राज्य शासन व केन्द्र शासन की विभिन्न स्वरोजगार अनुदान योजनाआंे जैसे आत्मनिर्भर भारत, र्स्टाअप इण्डिया, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्न्यन योजना मुख्य मंत्री उद्यम क्रान्ती योजना, एसमएसमई पूजी निवेष अनुदान योजना आदि की जानकारी ,प्रदान की जायेगी।
इसके साथ साथ प्रोजेक्ट रिपोर्ट निर्माण, लागत एंव लाभ गणना, कर एवं पंजीयन की जानकारी, अनापत्ति एवं लाइसेन्स प्रकिृया की जानकारी , विभिन्न तकीनीको की जानकारी के साथ-साथ उद्यमिता एवं उद्यमि गुण, व्यवसाय प्रबन्धन तकनीक, रिकार्ड कीपिग, एकाउन्टि एवं इन्वेटरी मेन्जेमेन्ट, आदि विषयो केसाथ साथ व्यक्तिव विकास की जानकारी प्रदान की जयेगी। प्रषिक्षण के पष्चात प्रमाणपत्र एवं शासन की विभिन्न स्वारोजगार अनुदान योजनाओ मे प्रकरण बनाने मे सहयोग प्रदान किया जायेगा। जो युवा स्वय का उद्योग धंधा लगाने उक्त कार्यक्रम मे शामिल होना चाहते है वे 20 मई तक सेडमैप जिला प्रषिक्षण केन्द्र बेनीगजं मोहल्ला छतरपुर अथवा जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र पर सेडमैप जिला समन्वय एम.के. श्रीवास से मोबाइल क्र 9826107353 पर सम्पर्क कर निर्धारित शुल्क के साथ फार्म भरकर आवेदन कर सकते है। आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष हो न्यूनतम 5वीं पास हो ।