दमोह। भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम के संयुक्त तत्वाधान में देश स्तर पर नशा विरोधी जन आंदोलन चलाया जा रहा है इस आंदोलन से शराब माफिया बोखला रहे हैं जो लगातार दमोह जिले में अवैध नशा का कारोबार बहुत तेजी से फल-फूल रहा था उसे भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत करके रोक पाए हैं और भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ता लगातार शक करता दिखाकर शराब पकड़ने में पुलिस को पीछा कर रहे हैं ऐसा ही देखने को मिला जब लगातार दूसरे दिन भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी जिला दमोह एवं सागर के गुरु भाइयों ने पुलिस को सूचना देकर के 25 लाल मसाला 25 प्लेन अवैध शराब पकड़कर थाना सागर नाका चौकी देहात रोड पर पकड़ी अवैध शराब आरोपी पहलाद पिता कीरत सिंह लोधी उम्र 33 वर्ष निवासी बालाकोट तहसील व जिला दमोह यह अपने टीवीएस एक्सएल 100 हेवी ड्यूटी गाड़ी से अवैध शराब का परिवहन कर रहा था भगवती मानव कल्याण संगठन ने देखते ही धर दबोचा और भगवती मानव कल्याण संगठन का लक्ष्य है की अवैध शराब बेचने वालें शराब बंद नहीं करेंगे तब तक हम पकड़ते रहेंगे जय माता की जय गुरुवर की आज दिनांक 20/4/ 2022 समय 10:00 स्थान सागर नाका देहात ब्रिज के पास चौकी दमोह थाना देहात। के अंतर्गत एफ आई आर दर्ज की हुआ।