मध्यप्रदेश। राज्य शासन ने किसानों की सुविधा के लिए समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए स्लॉट बुकिंग करने की तिथि 30 अप्रैल तक निर्धारित कर दी है। पहले स्लॉट बुकिंग की तिथि 17 अप्रैल थी। किसान 30 अप्रैल तक उपार्जन केन्द्र में गेहूं विक्रय के लिए स्लॉट बुकिंग करा सकेंगे।
कटनी कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने बताया कि किसान मोबाइल, ग्राम पंचायत, उपार्जन केन्द्र, पर निशुल्क स्लॉट बुकिंग कर सकते हैं। एमपी ऑनलाइन, सीएससी, लोक सेवा केन्द्र, इंटरनेट कैफे पर प्रति स्लॉट बुकिंग का शुल्क 10 रुपए तय है। तय राशि से अधिक किसी भी स्थिति में किसानों से नहीं लेने के निर्देश दिए गए हैं।
समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए अब तक जिले के 19 हजार 286 किसानों ने स्लॉट की बुकिंग कराया है। स्लॉट बुकिंग की तारीख दोबारा बढ़ाकर अब 30 अप्रैल कर दी गई है। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने समर्थन मूल्य पर गेहूं की बिक्री के लिए किसानों से स्लॉट बुकिंग करवाने के लिए कहा है। गेहूं उपार्जन के लिए जिले में 90 खरीदी केन्द्र बनाए गए हैं। अभी तक 767 किसानों ने करीब 57 हजार 864 क्विंटल गेहूं बेचा है।
(कटनी ब्यूरो विनोद दुबे)