छतरपुर जसं। कलेक्टर छतरपुर संदीप जी आर ने ग्रीष्मकाल में पेयजल व्यवस्था को समुचित बनाये रखने के लिये ग्रामवार स्थल निरीक्षण करते हुये हैण्डपम्प एवं जल स्त्रोत के क्रियाशील होने और खराब स्त्रोत के एवं उनकी मरम्मत की रिपोर्ट देने की व्यवस्था सुनिश्चित की है।
इसी क्रम में मंगलवार को बड़ामलहरा के शासकीय प्राथमिक शाला मैलवार के प्रधान अध्यापक द्वारा 8 हैण्डपम्पों का स्थल निरीक्षण किया गया। जिसमें 6 हैण्डपम्प चालू और 2 हैण्डपम्प खराब पाये गये। ग्राम मैलवार में समूह जल प्रदाय योजना से जल प्रदाय की व्यवस्था पाई गई। इसी प्रकार ग्राम मौली में किये गये निरीक्षण में दो हैण्डपम्प चालू अवस्था पाये गये। बिजावर ब्लॉक के ग्राम पनागर पुरवा और हटवाहा में स्थापित हैण्डपम्प चालू पाये गये।