छतरपुर जसं। कलेक्टर छतरपुर संदीप जी आर के ग्रामों में सुधार किये भ्रमण में दिये गये निर्देश और जिला स्तर पर संपन्न जिला स्तरीय पेयजल बैठक में निर्देश के क्रम में रविवार के अवकाश में भी ग्रामों के भ्रमण पर पहुंचे पीएचई विभाग के यंत्रीगणों द्वारा ग्राम में स्तर हैण्डपंम्पों के क्रियाशील होने की जांच की जाकर जरूरत अनुसार हैण्डपम्पों के सुधार कार्य भी शुरू किये गये। विकासखण्ड बड़ामलहरा के राजपुरा के भ्रमण में ग्राम में स्थित 8 हैण्डपम्पों में से 5 हैण्डपम्प क्रियाशील पाये गये, 3 हैण्डपम्पों के परीक्षण में सुधार कार्य कराये के मद्देनजर मरम्मत एवं सुधार कार्य शुरू किये गये। इसी तरह ग्राम खेरकुआ के 5 हैण्डपम्पों से 4 क्रियाशील पाये गये।
