छतरपुर जसं। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश हृदेश श्रीवास्तव के निर्देशन में नालसा एवं सालसा द्वारा संचालित योजना के तहत 22 अप्रैल को विधिक सेवाएं तथा नशा उन्मूलन के लिये ग्राम पंचायत बृजपुरा में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर संपन्न हुआ।
शिविर में प्रथम व्यवहार न्यायाधीश राजू सिंह डाबर ने शिविर के आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुये बताया गया कि नशा की प्रवृत्ति सामाजिक पारिवारिक जीवन के लिये घातक है, हम सभी को नशे की प्रवृत्ति से बचना चाहिए। शिविर में विधिक सहायता कैसे प्राप्त हो सकती है की जानकारी दी गई।