मध्यप्रदेश। कटनी जिला के रीठी तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत धनिया में संचालित शासन के द्वारा गौशाला के रखरखाव में समूह के द्वारा देखरेख के अभाव में गोवंश आसमय मारा जा रहा है।
बता दें कि ग्राम पंचायत घनिया में संचालित गौशाला में महज 25 से 30 गौवंश ही रखे गए हैं उचित रखरखाव एवं भोजन पानी के अभाव में मवेशी असमय काल के गाल में समा रहे हैं। मरने वाले मवेशियों को गौशाला के सामने ही देबल्हा जलाशय के किनारे फेंक दिया जाता है।
जिस में लोग अपने नहाने धोने और दैनिक जीवन के कृत्य करते हैं। ऐसे में लोगों को गंभीर बीमारियों का खतरा बना रहता है कुल मिलाकर गौशालाओं के संचालन में घोर लापरवाही की जा रही है।
(कटनी ब्यूरो विनोद दुबे)