मध्यप्रदेश। दमोह जिले के बजरिया में रहने वाले एक युवक पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। रविवार रात घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
घायल लकी रैकवार के भाई हर्ष रैकवार ने बताया कि उसका भाई राय पेट्रोल पंप से रात में अपने घर लौट रहा था। तभी बजरिया वार्ड में दुर्गेश, शिवम, गुड्डू, राहुल राय और पंकज राय ने उसका रास्ता रोका और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने पहले छत से ईट फेंककर भाई को घायल किया फिर नीचे आकर उस पर चाकू से हमला कर दिया। सूचना मिलने पर वह लोग तत्काल मौके पर पहुंचे। उस समय आरोपी उनके बड़े भाई को मारकर घायल कर चुके थे। जाते-जाते राहुल राय ने कहा कि यदि पुलिस में रिपोर्ट की, तो वह सभी को जान से मार देंगे। फिलहाल घायल जिला अस्पताल में भर्ती है।