मध्यप्रदेश। दमोह जिला मुख्यालय पर कोतवाली थाना क्षेत्र के चैनपुरा वार्ड में रहने वाले दो पड़ोसियों के बीच पानी निकासी को लेकर विवाद हो गया, जिसमें दोनों पक्ष के लोग घायल हुए हैं। इनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
सोमवार दोपहर जिला अस्पताल पहुंची घायल प्रेमलता ने बताया उसके घर के सामने नाली नहीं है। घर के आंगन में उसकी बेटी सुबह नहा रही थी। पानी पड़ोसी के घर के सामने से बहते हुए नाली में चला गया, जिस पर उन लोगों ने विवाद शुरू कर दिया और गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट कर दी। उसके घर में कोई नहीं था, जब इन लोगों ने मारपीट की।
वहीं, दूसरे पक्ष से घायल सावित्री ने बताया की प्रेमलता और उसके परिवार के लोगों ने पड़ोस की बुजुर्ग महिला रामरानी पर फावड़े से हमला कर दिया और उसे पटक कर मारने लगे। वो बीच-बचाव करने के लिए पहुंची, तो उसके साथ भी उन लोगों ने मारपीट कर दी।
मारपीट करने वालों में हल्ली, प्रेम, कल्लू और परिवार के अन्य महिलाओं पर आरोप लगे हैं। सावित्री के सिर में भी गंभीर चोट आई है। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस घायलों के उपचार के बाद उनके बयान लेकर एफआईआर दर्ज करेगी।