छतरपुर जसं। प्रदेश सरकार की लाड़ली लक्ष्मी योजनांतर्गत प्रतिवर्ष 02 मई को मनाये जाने वाले लाड़ली लक्ष्मी उत्सव में शासन के निर्णय अनुसार छतरपुर जिले की 4 लाड़ली लक्ष्मी बेटियां महिला एवं बाल विकास विभाग की योजना ‘‘मां तुझे प्रणाम’’ के तहत 02 मई 2022 को लाड़ली लक्ष्मी योजना में पंजीकृत बालिकाएं अंतरराष्ट्रीय सीमा वाघा-हुसैनीवाला (पंजाब) के भ्रमण के लिए रवाना हुई।
छतरपुर जिले से चयनित 04 लाड़ली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित बालिकाऐं जिनका नाम भ्रमण हेतु चयन किया गया था। जिसमें कु. रिमझिम मिश्रा पिता रमाकांत मिश्रा निवासी ग्राम जैतपुरा, कु. हिमांषी यादव पिता संतोष यादव निवासी ग्राम सलैया, कु. श्रुति चौरसिया पिता श्री राजेन्द्र प्रसाद चौरसिया, सीताराम कालौनी छतरपुर, कु. प्रतिभा अग्निहोत्री पिता कमलाकांत अग्निहोत्री, राजनंदनीपुरम छतरपुर से है।
उक्त चयनित बालिकाओं के दल को जिला पंचायत सीईओ श्री अमर बहादुर सिंह ने शनिवार को हरी झंडी दिखाकर पर्यवेक्षकों की निगरानी में वाहन को रवाना किया। बालिकाएं 1 मई की सुबह 06 बजे सागर से भोपाल के लिए रवाना होंगी। यहां एकत्रित सभी जिलों की बालिकाओं को स्पेशल ट्रेन के माध्यम से भेजा जायेगा।