मध्यप्रदेश। छतरपुर SP सचिन शर्मा ने जिले 3 आरोपियों पर इनाम घोषित किया है। उक्त आरोपियों को जो भी गिरफ्तार कराएगा या उनकी जानकारी देगा, उन्हें नगद इनाम दिया जाएगा। अगर उनकी इच्छा हो तो उनका नाम भी गुप्त रखा जाएगा।
पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने पुलिस रेग्युलेशन के पैरा क्रं.-80(1) में निहित प्रावधानों के अनुसार बताया कि थाना हिनौता जिला छतरपुर में पंजीबद्ध संज्ञीन धाराओं और अपराधों में लिप्त चेलाराम पिता बुद्धु प्रजापति उम्र 24 साल निवासी मुगली, थाना मटौंध उत्तर प्रदेश, रज्जू प्रजापति पिता पुसुवा प्रजापति उम्र 44 साल निवासी गौरिहार और रामदीन पिता पुसुवा प्रजापति उम्र 40 साल निवासी अलीपुरा थाना गौरिहार पर 3 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। SP ने बताया कि उक्त मामलों के आरोपियों को जो भी कोई व्यक्ति, कर्मचारी और अधिकारी गिरफ्तार करायेगा उनको नगद पुरस्कार से पुरुस्कृत किया जाएगा। चाहें तो उनका नाम गुप्त रखा जाएगा।