छतरपुर। पिछले कुछ दिनों से छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी को शहर के विभिन्न इलाकों में पाइपलाइन खराब होने के कारण पानी की किल्लत होने की शिकायतें मिल रही थीं जिसके बाद गुरुवार को सुबह करीब 9 बजे विधायक अपने साथ नगर पालिका की सुधार टीम को लेकर संबंधित क्षेत्रों में पहुंचे और स्वयं खड़े होकर पाइपलाइन को दुरुस्त कराया जिससे अब वार्डवासियों को पानी की समस्या से निजात मिलेगी।

जानकारी के मुताबिक शहर की संकट मोचन पहाडिय़ा, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, निजामी कॉलोनी सहित आसपास के अन्य वार्डों में पाइपलाइन खराब होने के कारण कई दिनों से पानी नहीं आ रहा था। स्थानीय लोगों द्वारा विधायक से सुधार कराने का आग्रह किया गया जिस पर विधायक आलोक चतुर्वेदी स्वयं नगर पालिका की सुधार टीम के साथ वार्ड में पहुंचे। निजामी मस्जिद के पास पाइपलाइन खराब होने के कारण जल सप्लाई में अवरोध था जिसे विधायक ने अपने सामने ठीक कराया। साथ ही जिन इलाकों में अभी पाइपलाइन नहीं हैं उन्हें चिन्हित कर अधिकारियों को पाइपलाइन की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए।

स्थानीय लोगों का मानना था कि भवन कर देने पर उन्हें नल कनेक्शन मिलेगा जिसका खंडन करते हुए विधायक ने उन्हें समझाया कि नल कनेक्शन के लिए नगर पालिका में अलग से आवेदन करना होता है। सभी लोग आवेदन करें जिस पर नगरपालिका नल कनेक्शन देकर नियमित जल सप्लाई करेगी। इस मौके पर कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अनीस खान, समाजसेवी राजेंद्र अग्रवाल पप्पू सहित अन्य वार्ड वासी मौजूद रहे। विधायक श्री चतुर्वेदी ने वार्डवासियों की अन्य समस्याओं का भी तत्काल निराकरण कराया।