छतरपुर जसं। जनजातीय कार्य विभाग जिला संयोजक ने बताया कि वर्ष 2018-19 से वर्ष 2020-21 तक अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थी जो पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु पात्र है और तकनीकी अथवा अन्य कारणों से (पोर्टल बंद होने के पूर्व) पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु एप्लाई नहीं कर सके है और उनके प्रकरण हेल्पडेस्क, सीएम हेल्पलाइन आदि स्तर पर लंबित है तथा जिससे ऐसे विद्यार्थी जो एप्लाई नही कर पाए वह सुविधा यूजर मेन्युअर डच्ज्।।ैब् पोर्टल पर 9 से 13 मई तक एप्लाई कर सकते हैं। इसके उपरांत कोई अनुसूाचित जनजाति वर्ग का विद्यार्थी एप्लाई हेतु वंचित रहता है तो उसके लिए स्वयं उत्तरदायित्व होगा।