मध्यप्रदेश। छतरपुर जिले में एक वृद्ध महिला के सिर में चोट लगने के कारण जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतिका के परिजनों का आरोप है कि इलाज में गंभीर लापरवाही किए जाने के कारण वृद्ध महिला की मौत हुई है और इसकी पूरी जिम्मेदारी अस्पताल प्रबंधन की है। इतना ही नहीं परिजनों ने मृतिका का पोस्टमार्टम भी नहीं कराया है।
वहीं अस्पताल प्रबंधन इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कह रहा है। जानकारी के अनुसार मातवाना मोहल्ले की रहने वालीं 95 साल की प्यारीबाई सोमवार को घर की सीढ़ियों से गिर गईं थीं। जिससे उसके सिर में चोट आ गई। घटना के बाद परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए।
प्यारीबाई के परिजनों का आरोप है कि वे प्यारीबाई के सिर में टांके लगवाने गए थे लेकिन इतनी लापरवाही पूर्वक टांके लगाए गए कि वे घायल के अस्पताल से बाहर आने से पहले ही टूट गए। परिजन दोबारा टांके लगवाने पहुंचे तो इस बार चिकित्सकों ने महिला को भर्ती करने की सलाह दी जिससे सहमत होकर परिजनों ने प्यारीबाई को भर्ती कर दिया। इसके बाद परिजन नर्सों और चिकित्सकों को खोजते रहे लेकिन कोई भी प्यारीबाई को देखने नहीं पहुंचा और उनकी मृत्यु हो गई।
बाद में नाराज परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को घर ले गए। इस संबंध में जिला अस्पताल के आरएमओ एसके गुप्ता का कहना है कि घटनाक्रम की सूचना उन्हें मिली है। इंचार्ज नर्स से पूरी जानकारी ली जा रही है। इंचार्ज नर्स ने पुलिस चौकी में भी मामले की जानकारी दी है, नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।