मध्यप्रदेश। पन्ना में चोरी व लूट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला आज कोतवाली अंतर्गत नजर बाग ग्राउंड के सामने का है। जहां पर पन्ना जिला अस्पताल में पदस्थ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मीना नामदेव को अज्ञात लुटेरों ने पहले गला दबाकर बंधक बनाया और फिर लाखों रुपए लूट ले गए।

जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नजर ग्राउंड के सामने डॉक्टर मीना नामदेव के मकान में बीती रात अज्ञात लुटेरों ने हमला बोल दिया। देर रात तीन अज्ञात लुटेरों ने पहले तो डॉक्टर के घर के मेन गेट का ताला तोड़ा और फिर खिड़की की ग्रिल काटकर घर में घुसे।

जिसके बाद लुटेरों में से एक ने डॉक्टर को मुंह, आंख बंद कर करीब एक घंटे तक बंधक बनाए रहे। दो लोग दौरान घर की अलमारियों में रखी नगदी, डॉक्टर के गले में पहनी हुई सोने की चेन को लुटा। फिर डॉक्टर को एक कमरे में बंद कर किराएदार की बुलेट लेकर फरार हो गए।

जैसे ही घटना की सूचना पुलिस को लगी तो मौके पर एडिशनल एसपी आरती सिंह व कोतवाली थाना प्रभारी अरुण कुमार सोनी के साथ मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया है। मामले की जांच की जा रही है। अज्ञात लुटेरों की पहचान के लिए आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है।
करीब 30 लाख से ऊपर बताई जा रही है रकम-
वहीं डॉक्टर मीना नामदेव ने बताया कि रोजाना प्रैक्टिस में आने वाले रुपए घर में रखे थे। जो लुटेरों के ओर से लूट लिए गए हैं।