मध्यप्रदेश। कटनी जिले के रीठी वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत उमरिया के ग्राम टिहकारी मैं आज सुबह ग्रामीणों द्वारा बीट गार्ड को सूचना दी गई कि एक मादा चीतल कुएं में गिरा हुआ है जो कि जिबित अवस्था मे है।
सूचना पाकर रीठी वन परिक्षेत्राधिकारी अपने साथियों के साथ बचाव के संसाधनों के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों की मदद से कुएं में गिरे चीतल को सकुशल बाहर निकाल लिया बाद में चीतल को जंगल में छोड़ दिया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि चीतल तैरते-तैरते काफी थक गए था। वन कर्मियों ने ग्रामीणों को रस्सी की मदद से कुछ लोगो को कुएं में उतारा। घंटे भर की मशक्कत के बाद चीतल को बाहर निकाल लिया गया और सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।
(कटनी ब्यूरो विनोद दुबे)