उत्तरप्रदेश। बुलंदशहर में थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के लाल तालाब मार्केट में डिवाइडर से टकराकर तेज रफ्तार ट्रक पलटने के बाद बाजार में भीषण आग लग गई। इस हादसे में करोड़ों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई है। आग की लपटों की जद में आकर मार्केट की कई दुकानें जल गईं और कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। स्थानीय पुलिस और दमकल की टीमें घंटों से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुईं हैं।
कई फायर स्टेशनों के दर्जनों दमकल वाहन मौके पर बेकाबू आग बुझाने में जुटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि ट्रक के पलटने से ट्रक में आग लगी और बेकाबू आग ने लाल तालाब की कई दुकानों और मकानों को अपनी जद में लिया जो देखते-देखते राख हो गए। आग से कई दुकानें जल गईं और कई मकान भी क्षतिग्रस्त बताए जा रहे हैं। इस अग्निकांड से करोड़ों रुपए के नुकसान का अनुमान है।