छतरपुर जसं। कलेक्टर छतरपुर संदीप जी आर ने विशेष परामर्श (डीएलसीसी) की समीक्षा बैठक में कहा कि शासन द्वारा बेरोजगारों को आर्थिक रूप से संबल बनाने के लिये प्रतिमाह रोजगार दिवस मनाकर उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है। बैंक हितग्राही मूलक योजना में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिये तत्परता दिखाते हुये निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप ऋण मुहैया कराये।
उन्होंने कहा कि बैंकर्स हितग्राही मूलक योजना में दिये जाने वाले ऋण को अभी से ही उस श्रेणी में डालना शुरू करें। जिले के प्रत्येक ब्लॉक मोबाइल बैंक स्थापित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में पीएम आवास शहरी7 सहित उद्योग विभाग एवं अन्य विभागों की हितग्राही मूलक योजना में गतवर्ष के लक्ष्य के विरूद्ध हासिल उपलब्धि पर चर्चा की गई। बैठक में समिति के संबंधित अधिकारी एवं बैंकर्स प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने कहा कि बैंकर्स हितग्राहियों के दस्तावेजों के सत्यापन के लिये कारगर रणनीति बनाये और निश्चित समय तय करें, उस समय पर हितग्राहियों को बुलाये जिससे हितग्राहियों को बार-बार बैंक में उपस्थित न होने पड़े। इसी तरह बैंक में आने वाले दिव्यांग हितग्राहियों और बैंक खाताधारी दिव्यांग की सुविधा के लिये सुविधा जनक एवं सरलता से आ जा सकने वाले निर्धारित आकार का रैंप बनाये। बैठक में किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान पर जानकारी दी गई। स्वसहायता समूह के सदस्यों को बैंक में बार-बार न आना पड़े, ऐसे समूह से उनके कार्य स्थल पर सारी औपचारिकता पूरी करें।
उन्होंने कहा कि बैंक पार्किंग व्यवस्था को सुचारू बनाये जिससे आवागमन सरल हो और आने जाने आम लोगों को कठिनाई न हों। इसके लिये सीएमओ छतरपुर और एलडीएम शहर की बैंकों की सूची बनाये और वहां की पार्किंग व्यवस्था के लिये स्थल का मुआयना करें। बैंक के बाहर स्थित डीजीसेट अन्यत्र शिफ्ट करें, जिससे और जगह या स्थान की सुलभता हो।
बैंकर्स पीएम स्वनिधि योजना सहित अन्य योजना में एक बार लाभान्वित हो चुके और जो दूसरी बार ऋण ले रहे है ऐसे हितग्राहियों से केवाईसी के लिये दोबारा दस्तावेजों की मांग न करें। इस योजना में पहली बार लाभान्वित हो चुके हितग्राहियों के दस्तावेज बैंक के पास पूर्व ही मौजूद है। उन्होंने कहा कि प्रथम तिमाही में ही बैंक दिये गये लक्ष्य को हासिल करने की रणनीति पर कार्य करें।