छतरपुर जसं। एसडीएम राजनगर डी.पी. द्विवेदी ने तालगांव के पटवारी को मनमानी एवं स्वेच्छाचारिता करने तथा वरिष्ठ अधिकारियों की आदेश की अवहेलना करने पर कदाचरण का दोषी पाने से तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुये उनका मुख्यालय निर्वाचन शाखा तहसील राजनगर नियत किया है।
अधिकृत जानकारी में बताया गया है कि पटवारी दीपेश चौरसिया हल्का तालगांव को नायब तहसीलदार द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। उनके द्वारा न्यायालयीन नामांतरण प्रकरण में पारित आदेश का अभिलेख में अमल दरामद नहीं किया और न ही स्पष्टीकरण प्रस्तुत किया गया।