उत्तरप्रदेश। अमेठी जिले में मंगलवार सुबह रायबरेली डिपो की बस पेड़ से टकराकर पलट गई। हादसे में बस के ड्राइवर, कंडक्टर और एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। ड्राइवर और कंडक्टर को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां दोनों की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें गौरीगंज जिला अस्पताल रेफर किया है।
पुलिस के अनुसार, मंगलवार सुबह रायबरेली डिपो की बस कानपुर से रायबरेली होते हुए जगदीशपुर जा रही थी। इसी बीच बस अमेठी के जामों थाना क्षेत्र के जायस-जगदीशपुर मार्ग पर गौतमपुर पहुंची थी कि ओवर स्पीड में बस नीम के पेड़ से जा टकराई। गनीमत रही कि हादसे के समय बस में केवल 5 लोग ही सवार थे। इसमें तीन लोगो को चोटें आई हैं। लोकल के यात्री होने के चलते लोगों ने उन्हें तत्काल प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के लिए पहुंचाया।