मध्यप्रदेश। सागर जिले के गढ़ाकोटा अंतर्गत वर्ष 2021-22 हाईस्कूल एवम् हायर सेकंडरी के सभी उत्त्तीर्ण छात्र छात्राओं को हार्दिक बधाई उन्हें भी जिन्होंने प्रदेश में संभाग में, जिले में, ब्लॉक में, नगर में, गांव में कोई ना कोई स्थान प्राप्त करके अपने क्षेत्र का अपने माता पिता का नाम रोशन किया। ऐसे समय में जब कि महामारी की गाइड लाइन और आर्थिक संकट के चलते स्थितियां पढ़ाई के अनुकूल नहीं थी उसके बावजूद बच्चों की मेहनत सफलता वास्तव में काबिले तारीफ,, आर्थिक संकट के चलते सभी छात्र छात्राओं के माता पिता भी बधाई के पात्र है,जिन्होंने ऐसी विषम परिस्थितियों का सामना करके बच्चों की शिक्षा में अपना अमूल्य समय और सहयोग दिया। सभी को शुभकामनाए।

वर्ष 2022 हेमराज प्रजापति एडवोकेट की बिटिया नंदनी प्रजापति ने हाई सेकेंडरी 12वीं की बोर्ड परीक्षा में होली फेथ कॉन्वेंट स्कूल गढ़ाकोटा से बायो विषय में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है, वर्ष 2019-20 दसवीं बोर्ड की परीक्षा में भी नंदनी प्रजापति ने बोर्ड परीक्षा में अपना नाम दर्ज किया था पिता श्री हेमराज प्रजापति एवं माता श्री को कुशवाहा समाज की ओर से हार्दिक बधाइयां शुभकामनाएं।

(पुरुषोत्तम लाल पटेल संवाददाता गढ़ाकोटा)