छतरपुर जसं। कलेक्टर संदीप जी आर ने मंगलवार को नगर पालिका छतरपुर की विभागीय एक्टिविटी की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि छतरपुर शहर की जल, विद्युत और स्वच्छता से जुड़ी समस्याओं के समुचित निदान के लिए स्थापित कंट्रोल रूम को प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक संचालित करें और लोगों की जन समस्या का समाधान करें। कंट्रोल कक्ष का नंबर 1800-233-240-484 यह नंबर टोल फ्री है।