छतरपुर जसं। जिला सत्र न्यायाधीश हृदेश श्रीवास्तव ने 14 मई को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत की तैयारियों के संबंध में चर्चा की। बैठक में न्यायाधीशगणों सहित संबंधित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में चेक बाउंस, एनआईएक्ट 138, परक्राम्य लिखित में आरोपी द्वारा तय राशि जमा करने सहित घरेलू हिंसा के मामलों को प्रायोगिक तौर निराकृत किये जाने के संबंध में चर्चा की गई।