छतरपुर जसं। जिला सत्र न्यायाधीश हृदेश श्रीवास्तव ने बुधवार को न्यायालय प्रांगण छतरुपर में 14 मई को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य सिविल, आपराधि, शमनीय प्रकरण, राजस्व प्रकरण, विद्युत प्रकरण, नगरपालिका, के जलकर बैंक के प्री-लिटिगेशन प्रकरणों के अधिक से अधिक निराकरण कराये जाने हेतु जिला छतरपुर के आसपास स्थित गांवों में व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। साथ ही उक्त अवसर पर न्यायाधीशगण और जिला विधिक सहायता अधिकारी हेमन्त कुशवाहा सहित उपस्थित रहे।