मध्यप्रदेश। छतरपुर जिला मुख्यालय के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 के छात्र नैतिक द्विवेदी ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा मे प्रदेश की मैरिट में दसवां स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवांवित किया है । नैतिक ने उक्त परीक्षा परिणाम में 500 में से 487 अंक प्राप्त कर प्रदेश मैरिट मे दसवा व जिले में पहला स्थान पाया है।

नैतिक द्विवेदी के पिता राजकुमार द्विवेदी (मुन्ना) हनूखेड़ा वाले बताते हैं कि उनके छोटे पुत्र नैतिक ने बिना किसी कोचिंग व एस्ट्रा क्लास के स्वयं व शिक्षिकों की मेहनत से ये मुकाम हासिल किया । नैतिक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया है ।
इस बड़ी शैक्षिक उपलब्धि पर नैतिक द्विवेदी के सभी शुभचिंतकों इष्टमित्रों व परिवारजनों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है ।