मध्यप्रदेश। छतरपुर जिले में पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा द्वारा फरार आरोपियों की धरपकड हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के क्रम में निरी0 संजय बेदिया, थाना प्रभारी नौगॉव को थाना के अप0क्र0-454/20 धारा 147,148,149,307,302 ताहि0, 25/27 आर्म्स एक्ट में फरार आरोपी कृष्णकांत पाठक एवं प्रमोद पाठक निवासी ग्राम पुतरया के संबंध में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई जो सूचना पर पुलिस अधीक्षक महोदय सचिन शर्मा, अति0 पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह के कुशल निर्देशन एवं एसडीओपी नौगॉव कमल कुमार जैन के मार्गदर्शन में आरोपी 01. प्रमोद पाठक पिता श्रीपत पाठक उम्र 43 वर्ष निवासी ग्राम पुतरया 02. कृष्णकांत पाठक पिता विनोद उर्फ कल्लू पाठक उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम पुतरया थाना नौगॉव जिला छतरपुर को गिरफतार कर बाद कार्यवाही माननीय न्यायालय पेश किया गया। उक्त दोनों आरोपी घटना दिनांक से लगातार फरार चल रहे थे। *आरोपी कृष्णकांत पाठक पर 2000 रुपये का इनाम श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय छतरपुर द्वारा घोषित किया गया था।
गौरतलब है कि दिनांक 26.10.20 को आरोपीगण श्रीपत पाठक द्वारा रानू पाठक, विनोद पाठक, इन्द्रजीत पाठक, उमेश पाठक, प्रमोद पाठक एवं कृष्णकान्त पाठक के साथ मिलकर फरियादी ओमप्रकाश पाठक के घर जाकर उसकी एवं परिवार के अन्य सदस्यों की लाठी डण्डों से मारपीट कर गालीगलौच कर जान से मारने की धमकी दी एवं ओमप्रकाश के द्वारा गाली गलौच, मारपीट करने से मना करने पर उसकी भतीजी लक्ष्मी बाजपेयी की गोली मार हत्या कर दी थी जो फरियादी की रिपोर्ट पर अप0क्र0-454/20 धारा 147,148,149,307,302 ताहि0, 25/27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर प्रकरण में पूर्व में श्रीपत पाठक, विनोद पाठक ,इंद्रजीत उर्फ इंद्रेश पाठक, उमेश पाठक, रानू उर्फ श्रीकांत पाठक सभी निवासी ग्राम पुतरया थाना नौगांव को गिरफतार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा चुका है।
उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में निरी0 संजय बेदिया, थाना प्रभारी नौगॉव, उनि0 संजय पाण्डे, ज्ञान सिंह, प्र0आर0 हृदेश, आर0 दीपक साहू, धीरेन्द्र सिंह राजावत, गजेन्द्र सिंह जाट, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।