मध्यप्रदेश। कटनी जिले के विजयराघवगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत रजरवारा न 1 मे प्रधानमंत्री आवास योजना मे भारी भ्रष्टाचार हो रही। जरुरतमंद हितग्राहियों को लाभ न देते हुए पैसो का लेभ लेते हुए अमीरो को लाभ दे रहे। जैसे की ग्राम पंचायत रजरवारा 1 के निवासी रामगरीब राठौर पिता कन्हैया लाल राठौर तथा उसी परिवार के अयोध्या प्रसाद राठौर पिता रामगरीब राठौर जो की सर्वसुविधायुक्त व्यवस्थाओं के धनी है हर तरह के वाहन पक्का मकान इलेक्ट्रॉनिक सभी सुविधाएं होने के बाद खातो मे भी लाखो की राशि ऎसे व्यक्ति को सरपंच सचिव रोजगार सचिव की महरवानी से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया।
रोजगार सहायक की करतूत-
इसी पंचायत मे एक और मामला जोरो पर है बताया गया की रावेंद्र प्रताप परिहार तथा उनकी पत्नी हिरा सिंह परिहार एक सम्पन्न व्यक्ति है जो मजदूरी नही करते किन्तु रोजगार सहायक द्वारा शासकीय दस्तावेजों पर जग्गु यादव के आवास मे मजदूरों के नाम पर दर्ज किया गया जबकि फर्जी है रावेंद्र ने न कभी मजदूरी की न करने की स्थिति मे है।
गरीबों को लूटने का अड्डा बनी पंचायत रोजगार सहायक ने पूरी योजना के साथ व्यवस्था के नाम पर खुद की टेडिंग दुकान संचालित कर प्रधानमंत्री आवास योजना मे बन रहे हितग्राहियों को दूगने दामो पर सामग्री का विक्रय किया जाता है। वही गरीबों के पैसो का लेनदेन के लिए कियोस्क जैसी सुविधाओं के साथ भी खेल खेला जाता है। बता दे की इन अयोध्या सिंह का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची क्रमांक 125 पर दर्ज है वही पिता राम गरीब सिंह का नाम सूची पर 135 पर दर्ज है।
पंचायत अधिकारी-
विजयराघवगढ़ जनपद पंचायत के अधिकारियों को प्रशासन की मंशा अनुसार मामले की जाच कर उचित कार्रवाई करनी चाहिए तथा नियमा अनुसार अनुचित रुप से लाभ लेने वाले हितग्राहियों व सहयोगी कर्मचारियों पर मामला दर्ज कर प्रधानमंत्री आवास की राशि शासन को वापस कराई जाए।
(प्रशांत मिश्रा शेरा रिपोर्टर विजयराघवगढ़)