मध्यप्रदेश। दमोह जिले के बांसा तारखेड़ा गांव में मंगलवार रात पानी भर रहे एक युवक पर गांव के ही 2 युवकों ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घायल को रात में गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
घायल प्रवीण विश्वकर्मा के चाचा ब्रजेश विश्वकर्मा ने बताया की रात में प्रवीण उनके बेटे दिनेश के साथ गांव के ही एक कलु अठया नाम के व्यक्ति के घर पर पानी भरने गए थे। उन्होंने बताया कि गांव में जल संकट की स्थिति है, इसलिए आस-पड़ोस के लोगों के यहां पर उन्हें पानी भरने के लिए जाना पड़ता है। पूरे गांव के लोग ऐसा ही करते हैं, जहां जिसके संबंध होते हैं, वो उसके घर से जाकर पानी भरता है।
उसी समय डालचंद और छोटू नाम के युवक वहां से निकले और उसके बेटे दिनेश को गाली देने लगे, उनके भतीजे प्रवीण ने उसे रोका और उसके बाद वह फिर पानी भरने लगे, तभी आरोपियों ने धोखे से आकर पीछे से उनके भतीजे प्रवीण पर चाकू से हमला कर दिया। उसके बाद आरोपी वहां से भाग निकले। परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर आए हैं, जहां उसका इलाज चल रहा है।