उत्तरप्रदेश। झांसी में ट्रक की टक्कर से पिकअप सवार दो किसानों की मौत हो गई, जबकि ड्राइवर और 5 किसान घायल हैं। सभी पिकअप में सब्जी लोड कर झांसी बेचने आ रहे थे। तभी ट्रक ने पीछे से उनको टक्कर मार दी। हादसा झांसी-खजुराहो हाइवे पर शनिवार देर रात करीब ढाई बजे बनगुवा गांव के पेट्रोल पंप के पास हुआ। पुलिस ने शवों के पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज में मोर्चरी पर रखवाया है।
बरुआसागर के खोर गांव निवासी भज्जू की पिकअप में 7 किसान सब्जी लोड करके झांसी के लिए रवाना हुए थे। देर रात करीब ढाई बजे बनगुवा गांव के पेट्रोल पंप के पास पिकअप गाड़ी सड़क किनारे खड़ी करके किसान अशोक की सब्जी लोड होनी थी। अशोक सब्जी ला रहा रहा था, तभी पीछे से आए सीमेंट से भरे ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप सवार सभी 8 लोग घायल हो गए। सभी को झांसी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। यहां पर सालिकराम कुशवाहा (38) और मोहन कुशवाहा (32) को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।