मध्यप्रदेश। दमोह जिले के बटियागढ़ क्षेत्र से पटेरा के भटपुरा गांव बारात में जा रहे छोटा हाथी वाहन में सवार बाराती सड़क हादसे का शिकार हो गए। पटेरा मार्ग पर सामने से जा रहे ट्रैक्टर से छोटा हाथी वाहन टकरा गया और अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन में करीब 40 बाराती सवार थे, जिसमें से एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। घायलों में तीन की हालत गंभीर थी जिसे तत्काल रात में ही जिला अस्पताल रैफर किया गया।
घायल हीरालाल आदिवासी ने बताया कि बटियागढ़ से आदिवासी परिवार की बारात पटेरा क्षेत्र में जा रही थी। छोटा हाथी में करीब 40 बाराती शामिल थे। एक्सीडेंट हुआ तो वाहन पलट गया। जिसमें शिवराज आदिवासी, अमर, सचिन गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया है। बाकी घायलों को लाने के लिए एंबुलेंस घटनास्थल पर भेजी गई है। देर रात तक सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उनका इलाज जारी है।