छतरपुर जसं। कलेक्टर छतरपुर संदीप जी आर के निर्देशन में ग्रीष्मकाल में पेयजल व्यवस्था को समुचित बनाये रखने के लिये पीएचई विभाग की टीम ग्रामवार स्थल निरीक्षण करते हुये हैण्डपम्प एवं जल स्त्रोत के क्रियाशील होने और खराब स्त्रोत के एवं उनकी मरम्मत की रिपोर्ट दे रही है। इसी क्रम में गुरुवार को ग्राम खड्डी, चन्द्रपुरा गौरिहार के ग्राम घटहरी, ग्राम अतरार के विदुवनपुरवा में हैडपंप का सुधार कार्य किया गया तथा लवकुशनगर के अटकोहा, चुकहटा में जल योजनांतर्गत पानी पहुंचाने की व्यवस्था को दुरुस्त किया गया।