छतरपुर जसं। कलेक्टर छतरपुर संदीप जी आर के निर्देशानुसार पीएचई विभाग के अधिकारियों को जिले मे निरीक्षण कर सभी हैंडपम्प सुधारने एवं चालू अवस्था में करने के निर्देश दिए गए है। इसी क्रम में सोमवार को बक्स्वाहा तहसील के ग्राम मछन्दी एवं पड़रिया में एवं लवकुशनगर के ग्राम मुड़वारा में पीएचई विभाग की टीम द्वारा हैंडपंमों को सुधार कर चालू अवस्था में किया गया।
