छतरपुर जसं। EOW यूनिट सागर के एचसीएम से प्राप्त जानकारी में बताया गया है कि नगर परिषद जैरोनखालसा, जिला निवाड़ी में पीएम आवास योजना के क्रियान्वयन में प्राप्त भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतों की जांच की विवेचना में दो सीएमओ और दो उपयंत्री को गिरफ्तार करते हुये भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत विशेष न्यायालय टीकमगढ़ में प्रकरण प्रस्तुत किया गया है।
आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ने साक्ष्यों के आधार पर 13 अपराधियों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। निरीक्षक स्वर्ण सिंह धामी द्वारा की विवेचना में 21 अप्रैल को तत्कालीन सीएमओ नगरपरिषद जैरोनखालसा उमाशंकर मिश्रा, नवाब सिंह तत्कालीन नगरपालिका अधिकारी तथा सृजन गुप्ता तथा अभिषेक सिंह राजपूत उपयंत्रियों को गिरफ्तार किया गया है।