मध्यप्रदेश। दमोह जिले के पथरिया थाना क्षेत्र में आने वाले उमराहो गांव के खेत में करीब 6 माह पहले हुए अंधे हत्याकांड मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जिसमें जांच के दौरान यह बात निकल कर सामने आई है कि भतीजे ने ही चाचा की हत्या की थी।
दमोह एसपी डीआर तेनिवार ने बताया कि खेत में सो रहे मृतक 50 साल के जगत आदिवासी की हत्या के आरोप में उसके भतीजे वीर सिंह को गिरफ्तार किया गया है। इस हत्याकांड में पुलिस को कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा था। लंबे समय के बाद पथरिया टीआई रजनी शुक्ला और एसडीओपी आरपी शुक्ला ने कुछ संदिग्ध को पूछताछ के लिए बुलाया। जिसमें से मृतक के भतीजे वीर सिंह पर पुलिस को शक हुआ। जब उससे बारीकी से पूछताछ की गई, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
कुएं के पानी को लेकर हुई थी गाली गलौज-
एसपी ने बताया कि इस हत्याकांड की वजह कुएं का पानी है। पानी के बंटवारे को लेकर मृतक और उसके भतीजे वीर सिंह के बीच विवाद हुआ था। मृतक ने वीर सिंह को गालियां दी थी। जिससे वह काफी नाराज हो गया था। घटना की रात करीब 9 बजे जब मृतक अपने खेत में बने घर में सो रहा था, तभी आरोपी ने पहुंचकर लाठियों से हमला कर उसे मार दिया और फरार हो गया था। अभी फिलहाल पुलिस ने आरोपी गिरफ्त में ले लिया है।