उत्तरप्रदेश। लखनऊ के मलिहाबाद में शनिवार देर रात प्रेम-प्रसंग के चलते एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। युवक अपनी प्रेमिका से मिलने आया था, तभी प्रेमिका के चचेरे भाई ने चाकू मारकर युवक की हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वारदात मलिहाबाद के रहीमाबाद चौकी के जुगलराज गांव की है।
पुलिस ने बताया कि युवती अपने भाई और मां के साथ तेलीबाग में रहती थी। मां एक शादी समारोह में गई थी। देर रात चाचा के लड़के अमित ने घर के बाहर एक अज्ञात बाइक को देखा तो उसे शक हुआ। घर के अंदर गया तो रोहित को देखकर गुस्से में आ गया। अमित ने चाकू से गोदकर रोहित की हत्या कर दी। मृतक माल क्षेत्र के ककराबाद का रहने वाला था। पुलिस हत्या के आरोपी अमित की तलाश में जुटी है।